वाराणसी लोहता में बढ़ी हुई बिजली दर के लिए कांग्रेस ने किया पंचायत का आयोजन

वाराणसी ।।  आज कांग्रेस के द्वारा बढ़ी हुई बिजली दर के लिए पंचायत का आयोजन कोटवा गांव में किया गया जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतीश चौबे के द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सतीश चौबे ने कहा सूबे की सरकार देश की सरकार किसान बुनकर विरोधी है बढ़ी हुई बिजली दर की वजह से किसान बुनकर भुखमरी के कगार पर हैअगर सरकार बड़ी हुई बिजली दर कम नहीं करती है तो हम लोग सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेंगे और किसानों और बुनकरों की आवाज दिल्ली तक उठाकर ले जाएंगे इस पंचायत का आयोजन किसान कांग्रेस की तरफ से किया गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश चौबे विद्याशंकर राय मोइनुद्दीन इस्लाम भोनू बुद्धू इकराम इस्लाम अंसारी मोबीन मकबूल महमूद अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट