झुन्ना पंडित की मां व बड़ा भाई गिरफ्तार

 वाराणसी ।। बहुचर्चित दिव्यांग दिलीप हत्याकांड एवं पूर्व प्रधान राजेश पटेल अपहरण  के आरोपी इनामियाँ अपराधी झुन्ना पंडित का बड़ा भाई जयप्रकाश मिश्रा एवं उसकी माँ ऊषा देवी को गिरफ्तार करने में कैन्ट पुलिस को रविवार को सफलता मिली। घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी झुन्ना पंडित का सगा बड़ा भाई और उसकी माँ है। झुन्ना पंडित अपने बड़े भाई जयप्रकाश पर सबसे ज्यादा भरोसा करता था और ह्त्या करने के बाद जब फरार हुआ था तब फोन द्वारा जय प्रकाश पर लगातार संपर्क में रहता था। झुन्ना पंडित द्वारा लूट और फिरौती में मागी गई रकम को उसकी माँ ही अपने पास रखती थी ताकि किसी को शक न हो सके। 28 अगस्त को जयप्रकाश के घर से ही झुन्ना पंडित, रवि पटेल, संजय पटेल, टुनटुन, रमेश पटेल ने रामदत्तपुर स्थित हमारे घर से रात के 8:00 बजे सथवा निवासी पूर्व प्रधान राजेश पटेल  के अपहरण एवं रंगदारी व् लूट की योजना बनाई थी जिसमें उसका पूरा परिवार सम्मिलित था। इस घटना के पूरे प्रकरण की जानकारी जयप्रकाश मिश्रा उसकी मां व उसके पिताजी को थी। घटना के बाद यह सब वहां से हट गए। 3 सितंबर को मढ़वा निवासी प्रदीप कुमार के पान की दुकान पर बैठे उसके बड़े भाई दिव्यांग दिलीप पटेल की हत्या झुन्ना पंडित और उसके साथियों ने कर दी थी।  क्षेत्राधिकारी ने बताया इस प्रकरण में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जायेगी। दोनों अभियुक्तों रविवार को हिमांशु हॉस्पिटल के पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट