भोजपुरी युवा विकास मंच ने भोजपुरी फ़िल्म रोमियो राजा के कलाकारों को किया सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 25, 2019
- 357 views
राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। फ़िल्म नीति फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए काफी हद तक प्रयास कर रही है ।इसी को लेकर लगातार फ़िल्म जगत के लोग झारखंड की ओर खिंचे आ रहे हैं। इसी को लेकर रोमियो राजा की शूटिंग झारखंड के विभिन्न स्थ।नों में चल रही है। इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ,अभिनेत्री आम्रपाली दुबे,अभिनेता अवदेश मिश्रा ,मनोज टाइगर,अभिनेत्री नीलम,संजय महानंद,निर्देशक एवं लेखक मनोज नारायण,निर्माता राजेश कुमार वर्मा,एसोसिएट डायरेक्टर चंद्र भंडारी,कोरियाग्राफर राजू तिर्की,डी ओ पी रामशरण,फाइट मैन रोशन,लाइन प्रोड्यूसर शांतनु सिन्हा, लव पाठक,pro संजय पुजारी आदि को पतरातू में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों ने कहा झारखंड की फ़िल्म नीति को धन्यवाद देते हैं की उनके सहयोग और आर्शीवाद से ही हम यहां आ पाते है ।यहाँ की खूबसूरत वादी और आवोहवा हमें यहाँ आने पर मजबूर कर देती है।यहाँ के लोग भी काफी अच्छे हैं। इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, संग्रक्षक राजीव रंजन, अमित कुमार,अवदेश ठाकुर,राजेश भगत,राज चौहान, विशाल ,धर्म आदि काफी कलाकार एवं भोजपुरी मंच के सदस्य उपस्थित थे।ये जानकारी फिल्म pro संजय पुजारी ने दी।


रिपोर्टर