
औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के फैक्ट्री में गैस रिसाव से अफरातफरी, एमपीसीबी ने मशक्कत से पाया काबू
- Hindi Samaachar
- Dec 04, 2019
- 692 views
पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर क्षेत्र की तारापुर ईकाई की एक फैक्ट्री में देर रात गये मंगलवार को हुई अचानक गैस रिसाव के चलते काफी अफरा तफरी मच गयी। फैक्ट्री में काम कर रहे कामगारों, कर्मचारियों समेत आसपास के कारखानों में काम कर रहे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ आँखों में जलन महसूस होने लगी.। फौरन महाराष्ट्र पोलुशन कंट्रोल बोर्ड(एमपीसीबी) को सूचना देने के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह जाकर पुरी तरह से रिसाव से फैले खतरनाक गंध को काबू में पाया है। फिलहाल किसी तरह के क्षति का समाचार नही है।
●औद्योगिक ईकाई के-42 डेल्टामाईक फैक्ट्री की दुर्घटना●
प्राप्त समाचार के अनुसार तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी डेल्टामाईक प्लाँट नं.के-42 केमिकल तैयार करने वाली ईकाई में मंगलवार रात ब्रोमीन स्क्रबर के जरिये गैस पाईप से अचानक शुरू हुई गैस रिसाव के चलते काम कर रहे लोगों को आँखों में जलन व घुटन के साथ खाँसी शुरू हो गयी। यहां तक बताया जाता है कि कईयों को उल्टियां भी हुई। फौरन एमपीसीबी को सूचना देने पर पहुंची टीम ने रासायनिक किट का उपयोग करते हुए गैस का असर कम करने की कोशिश की।बुधवार सुबह एमपीसीबी ने पुरी तरह गैस रिसाव से फैक्ट्री को मुक्त कर दिया।
बतादें कि जानकारों के मुताबिक डेल्टामाईक फैक्ट्री ब्रोमोफ्राम नामक रसायन बनाती है जो मिनरल सफेरशन के लिए उपयोग में लाया जाता है औद्योगिक परिक्षेत्र में रसायन तैयार कर रही कारखानों में आज भी कई ऐसे कारखानों की सूचना है जहां सुरक्षात्मक ईंताजामात सिर्फ दिखावे मात्र के है। उनसे सुरक्षा मुहैया हो सकता है कहना बेईमानी होगा।जहां जहरीले रसायन के साथ दिनरात कामगार जानजोखिम लिए काम करते रहते है।
रिपोर्टर