पालघर एटीएस ने बोईसर से 12 बांग्लादेशीयों को पकड़ा जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल

पालघर ।। जिले के बोईसर पुलिस क्षेत्रान्तर्गत शहर के यशवंत श्रृष्टि क्षेत्र में अवैध तरिके से रह रहे 12 बांग्लादेशीयों में 9 महिलाओं को सोमवार को पालघर एटीएस एवं अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा वसई की टीम ने संयुक्त रुप से चले एक आपरेशन में पकड़ा है। आगे की जांच पड़ताल बोईसर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल द्वारा शुरू की जा चुकी है।

●पालघर एटीएस व अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा की कारवाई.●

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी बोईसर परिक्षेत्र में मजदूरी का कार्य अर्से से कर रहे थे। इस बावत पालघर एटीएस प्रमुख मानसिंह पाटिल एवं अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा वसई  की उप निरीक्षक लक्ष्मी बोरकर को खबरियों से जानकारी मिल रही थीं कि बोईसर क्षेत्र में गैरकानूनी तरिके से बांग्लादेशी रहते.हुए आसपास मजदूरी का कार्य कर रहे है। इसी सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में यशवंत श्रृष्टि में बन रहे ईमारतों से 12 बांग्लादेशी लोगों को पूछताछ में सही जवाब नही मिलने पर गिरफ्तार करते हुए इनके विरुद्ध बोईसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 10 मोबाईल भी पुलिस ने बरामद किया है जिससे विदेश में बात करने की जानकारी मिल रही है।

          ◆गिरफ्तार बांग्लादेशीयों की सूची.◆

गिरफ्तार बांग्लादेशी में इस्माईल अकील शेख(35),फिरोज अब्दुल्ला खान(36),ईरान रहीम खान(50),रबिया नूर ईस्लाम काजी(32),रानू मोला तोतामिया(35),नूरजहां अक्षु शेख (30),माबिया इमरान सिकंदर(40),सोनाली इक्तयार मुल्ला(24)सेनाज गाउज शेख(24),नाजिया शेख(34),सुमी रसेल शेख(32),सिरना इस्टनफिल शेख(25) के नाम सामने आ रहे है।

बोईसर पुलिस स्टेशन म़े भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920, 3(अ),6(अ) विदेशी अधिनियम 1946 के कालम 14 के अनुसार मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। क्षेत्र में अनेक जगहों पर बांग्लादेशीयों को रहने की सूचनाओं की भी पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट