
विहीप-बजरंग दल का बोईसर में आक्रोश रैली में राहुल गांधी का हुआ विरोध
- Hindi Samaachar
- Dec 17, 2019
- 670 views
पालघर ।। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणीय रहे राष्ट्रवादी प्रखर नेत्रृत्व कर्ता स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर के विषय में गलत टिप्पणी के बाद आज समूचे भारत में उनको जानने वालों का कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीव्र विरोध जारी है।
मंगलवार शाम औद्योगिक शहर बोईसर ओस्तवाल एम्पायर मुख्य गेट पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा आयोजित आक्रोश रैली के माध्यम से राहुल गांधी के वक्तव्य पर नराजगी जाहिर की गयी। इसमें तमाम संगठनों के लोगों ने भाग लिया।
भाजपा के जिला मंत्री संतोष जनाठे ने वीर सावरकर की जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए आजादी के लिए योगदान व हिंदू संस्कृति को विकसित करने में प्रमुख मार्गदर्शक बने रहने वाले क्रांतिकारी,लेखक, ओजस्वी वक्ता दूरदर्शी राजनितिज्ञ भी बताया।वहीं राहुल गांधी को नेत्रृत्व क्षमता वाले नेता नही मानते जनाठे ने कहा कि वास्तव में उन्हें कोई संसद में सिरीयस लेता नहीं है। वह बेमतलब की बात करते हुए उपहास के केंद्र बने रहते.है।
इस अवसर पर भाजपा के महावीर जैन सोलंकी,रंजना ताई,वीणाताई देशमुख, अंकुर राऊत,बच्चनशुक्ला, तुलसी राजेंद्र छीपा,बजरंग दल के चंदन सिंह, मुकेश दुबे, विहीप के एस.पी.सिंह, अरविंद सिंह, कुंदन.सिंह, नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, प्रदीप सिंह ,सुभाष पाण्डेय के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल.संचालन बजरंग दल के मीडिया प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने किया ।
रिपोर्टर