
पचोर मंडी के हमालों को वितरण किये परिचय पत्र
- Hindi Samaachar
- Dec 22, 2019
- 203 views
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
पचोर ।। राजगढ़ जिले की व्यपारिक नगर पचोर में कार्यरत मंडी में हम्मालों तुलावटियों को मंडी कार्यलय ने परिचय पत्र कार्ड वितरण किये गए जो कि 2020 से 2024 तक वैध रहेंगें इस अवसर पर कृषि उपज मंडी लेखापाल भागीरथ नागर,निरीक्षक देवीलाल सोंधिया, सत्यनारायण शर्मा,सहायक तुलेंद्र यादव,गिरधारीलाल भारतीय,शिवनारायन यादव ने परिचय पत्र वितरित किये इस अवसर पर हम्माल मांगीलाल अहिरवार, भारत सिंह ,रमेश जायसवाल, चाँद सिंह सोंधिया, ज्ञानू बेलदार,जयराम मेवाड़ा,कुमार चौरसिया,प्रभुलाल बंजारा, लखमीचन्द सोनी सहित कई तुलावटियों को परिचय वितरित किए गए जिससे कि हम्मालों को रात बेरात आने जाने में पुलिस चैकिंग के दौरान आ रही परेशानी से निजात मिलेगी ।
रिपोर्टर