दुष्कर्म के आरोपियों की फांसी की सजा माफ करने पर एक युवक की युक्त फैसले के विरोध में अनूठी पहल

सीधी ।। ग्राम कोष्टा चुरहट निवासी विनय शुक्ला बिन्नु द्वारा देश में बढ़ते दुराचार के प्रकरणों को देखते हुए दिनांक 17/12/19 से कई विषयों को लेकर पदयात्रा कर समाज में जन जागरण करने का कार्य किया जा रहा है, कोष्टा निवासी विनय शुक्ला अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल की एक निजी विद्यालय से ग्रहण करने के बाद भोपाल की ही मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय से बीएससी किए उसके बाद उन्होंने वहीं से एमबीए भी किया, जहां समाज में युवा अपनी शिक्षा पूर्ण कर रोजगार की तलाश में जुट जाता है, वहीं श्री शुक्ल के द्वारा समाज में ऐसे बढ़ते अपराधों के विरोध में जन जागरण का कार्य किया जा रहा है श्री शुक्ला की पदयात्रा शहडोल जिले की व्यौहारी विधानसभा के चरकवाह गांव के लोढा माता मंदिर से शुरू होकर व्यवहारी, देवलोध, अमलाई वा कपूरी होते हुए रामपुर नैकिन कुआं चुरहट के मार्ग में पड़ने वाले कई विद्यालय के बच्चों के साथ जन जागरण कर समाज में युवाओं के मन में अच्छी सोच लाना गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना गौ अभ्यारण  खोलना पूरे देश में NRC व CAA शीघ्र लागू करना नदी संरक्षण पर्यावरण संरक्षण बेरोजगारों को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना जैसे समस्त विषयों पर सरकार से शीघ्र पहल करने को लेकर यह यात्रा आज छठवें दिन बढ़ोरा शिव मंदिर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम जमोड़ी सीधी में होना सुनिश्चित हुआ है, यात्रा संयोजक विनय बिंनू के अनुसार यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूर्ण रूप से सुना और लागू नहीं किया जाता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट