ज्ञान स्थली ऐकेडमी में मना वार्षिक उत्सव
- Hindi Samaachar
- Dec 23, 2019
- 196 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
पंचोर ।। राजगढ़ जिले के पचोर नगर में रविवार को नगर के सी बी एस सी ज्ञान स्थली ऐकेडमी हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थी जीवन का हर पहलू जीवन की अमूल्य निधि है , पुरुस्कार प्रेरित करते है वही इस दौरान मिला ज्ञान हमेशा काम आते है ,जिंदगी में सतत चलना चाहिए , जिन्होंनो पुरुस्कार जीते वह ओर बेहतर के लिए प्रयास करे जिन्हें पुरुस्कार नही मिले वह वह हतोहोत्साहित न हो और बेहतर के लिए प्रयास करे यह बात जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने ज्ञान स्थली एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि में कही। कार्यक्रम की शुरूवाद सरस्वती पूजन अर्चन के साथ हूई, अतिथि स्वागत के बाद स्कूल संचालक राजवीर सिंह यादव ने स्वागत भाषण के साथ स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना स्वागत गान के साथ की गई। कार्यक्रम के दौरान कत्थक नृत्य, ग्रुप डांस, एक्शन गीत, क्लासिकल गीत के साथ-साथ योग और अलग-अलग प्रेदेशों के नृत्य आदि की भी प्रस्तुति में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। नपा अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। इससे उनका हौसला बढ़ता है। समय-समय पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। इससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। पढ़ाई के साथ-साथ ¨जदगी के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। बच्चे को समय पर अगर सही दिशा निर्देश मिले तो आगे चलकर वही लोग ना केवल राज्य का बल्कि देश का नाम रोशन करते हैं। संस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चो ।नंदनी तिवारी, निशा सूर्यवंशी , दीपक नागर, आयुषी मेवाडे, मानवी शर्मा, गिरवर कुशवाह, सम्रद्धि सक्सेना ने किया वही प्राम्भिक संचालन नीरज यादव ने किया , संस्था अध्यक्ष नीरज यादव , सुषमा यादव , संजय यादव प्राचार्य साजु जी मंचासीन रहे, पत्रकार शैलेंद्र शर्मा, अजय साहू कमल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर