
मोबाइल शॉप की दुकान में लाखों की चोरी
- Hindi Samaachar
- Dec 23, 2019
- 164 views
खुटहन(जौनपुर) ।। खुटहन बाजार में मोबाइल शाप की दुकान पर लाखों की भीषण चोरी थाने के ठीक सामने मोबाइल शाप की दुकान थी। रोज की तरह दुकानदार ने अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर आकर देखता है तो दुकान का ताला टूटा हुआ दुकानदार के होश उड़ गए। चोरों ने दुकान का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश किये। दूकान के काउंटर में रखा पन्द्रह हजार नगदी और मोबाइल,पावर बैंक,चार्जर,इयरफोन,पेन डिवायसी आदि सामान पर हाथ साफ किया। सुबह होने पर पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पिलकिछा गांव निवासी सनी गुप्ता की वर्षों से सनी मोबाइल के नाम से उक्त दुकान संचालित है। शातिर चोरों ने दुकान में लगे शीशे का लॉक खोलकर मोबाइल निकाले और जाते-जाते ताले को भी अपने साथ लेकर चलेंगे। कुछ दिन पहले खुटहन थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने व्यापारियों से एक मीटिंग किये थे। जिसमें निवेदन दिए थे कि आपने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे आवश्य लगावये। घटना होने के बाद ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ा जा सके।
रिपोर्टर