चायनीज का पैसा मांगने पर पत्रकार ने पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के कोनगांव स्थित शंकर चायनीज होटल में चायनीज राईस खाने के बाद होटल चालक ने बिल की मांंग की.जिससे नाराज होकर पत्रकार ने चायनीज का बिल देने से इनकार कर दिया. वही पर होटल मालिक को गाली गलौज करते हुए उसे पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी ।
‌     
यह घटना बीती रात कोनगांव  स्थित घटित हुई है. दुर्गाप्रसाद जयप्रकाश नायक निवासी वेहलेगांव के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज होने वाले कथित पत्रकार है. कोनगांव स्थित रुमन अनिल देवनाथ (२५)‌ के शंकर चायनिज नामक होटल पर पत्रकार ने चायनीज राईस खाया था.जिसका बिल रूमन ने मांंगा था जिस पर दुर्गाप्रसाद ने परवानाधारक पिस्तौल रुमन के शरीर पर लगाकर कहा कि "मैं पत्रकार हूं मेरे से बिल मांगता है क्या " ऐसा बोलकर गोली मार दूंगा  बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी . कथित पत्रकार के विरुद्ध चायनीज होटल मालिक रुमन देवनाथ ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने दुर्गाप्रसाद के विरुद्ध भादंवि.कलम ५०६ ,(२) ,५०४ व महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम ३७ ( १) ,१३५ ,महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा कलम ८५ प्रमाणे मामला दर्ज कर १२ हजार रुपये कीमत की पिस्तौल व ६ जीवित कारतूूस जब्त कर लिया है.परंतु पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.जिस परआश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.इस मामले की विस्तृत जांच  एपीआय अभिजित पाटील कर रहे हैं ।      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट