बघवार सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक की ब्लास्टिंग के कार्य से आमजन लोगों का हुआ जीना मुश्किल
- Hindi Samaachar
- Dec 24, 2019
- 197 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। सीधी जिले के अंतर्गत तहसील रामपुर नैकिन शासन-प्रशासन की तानाशाही तो आप लोग बहुत कुछ देखे होंगे लेकिन एक अजूबा एवं बर्दाश्त करने से बाहर नहीं देखे होंगे जहां भी उद्योग लगता है एक खुशी की लहर दौड़ जाती है लेकिन जब क्षेत्रवासियों को रोजगार न मिलना भारी ब्लास्टिंग से घर में दरार पड़ना या घर क्षतिग्रस्त होना नलकूप चोक होना तरह तरह से बीमारियों से ग्रसित होना हर प्रकार के प्रदूषण से प्रभावित होना आप लोग बहुत कम देखे होंगे लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार का यही रवैया है आसपास के ग्रामवासी अपना दुख दर्द मीडिया के आगे फूट-फूटकर रोने पड़े मझगवां निवासी बद्री प्रसाद तिवारी जी द्वारा यह बताया गया मेरा घर गिर गया है आज से साल भर पहले एसडीएम अर्पित वर्मा जी द्वारा जांच किया गया था लेकिन किसी प्रकार का कोई निदान नहीं मिला उसके पश्चात पुन एसडीएम चुरहट को लिखित रुप ज्ञापन दिया गया उसके पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे साफ जाहिर होता है शासन-प्रशासन की मिलीभगत के कारण गरीबों को इतना सताया जाता है हमारे ग्राम पंचायत में वनस्पति पांडे जी सत नारायण मिश्रा जी राम निवास तिवारी जी राज क्लेश प्यासी जी गिरजा प्रसाद तिवारी जी पूरा गांव प्रभावित है एवं माइंस के आस पास जितने भी खेत हैं पूरे बंजर होते जाते हैं जो भी खेती करता हूं सभी में पत्थर उचक्के आते हैं एवं अत्याधिक धूल शासन प्रशासन से किसानों को बहुत आशा है एवं क्षेत्रीय नेताओं से लेकिन किसी प्रकार का ध्यान नहीं देते हैं हम लोग किसान अत्याधिक दुखी हैं शासन प्रशासन एवं सरकार में बैठे मुखिया का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं ।
रिपोर्टर