
बघवार सीमेंट प्लांट में पुनः मजदूरों में आक्रोश मजदूर यूनियन धरना में बैठे
- Hindi Samaachar
- Dec 24, 2019
- 212 views
सीधी ।। सीधी जिले के अंतर्गत बघवार सीमेंट प्लांट में आज पुनः धरना प्रदर्शन चालू अल्ट्राटेक प्रबंधक द्वारा 23 तारीख को वार्तालाप करने के लिए बात कही गई थी लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार का अमल नहीं किया गया जब मजदूर किसानों ने प्रयास किया तानाशाही पूर्वक बाद की गई अल्ट्राटेक यह रवैया देखकर किसान मजदूर पुने धरने स्थल में बैठ गए हैं उस दिन से और अधिक किसान मजदूर है और अपने बीवी बच्चों को भी लेकर बैठने की तैयारी में है लोगों के तो आ चुके हैं ।
रिपोर्टर