
नौसिखिए नें नई कार से मारी कमांडर में टक्कर
- Hindi Samaachar
- Jul 22, 2018
- 399 views
पट्टीनरेंद्रपुर(जौनपुर):सरपतहां थानांतर्गत स्थानीय पट्टी बाजार में एक नौसिखिए चालक नें बाजार में खड़ी एक कमांडर जीप में टक्कर मार दी, दैवयोग से इस घटना में कोई घायल नही हुआ लेकिन नई कार तथा कमांडर दोनों क्षतिग्रस्त हो गयीं।
स्थानीय बाजार के व्यवसायी प्रसिद्द नारायण का नाती शिवम नई कार लेकर शाहगंज के तरफ से आ रहा था वहीं बाजार शाहगंज रोड़ पर खड़ी कमांडर जीप संख्या यू पी 50 सी 2266 में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयीं। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रसिद्द नारायण ने यह कार खरीदी थी और उनका नाती शिवम कार चलाकर हाथ साफ कर रहा था। सूत्रों के अनुसार अभी शिवम के पास कार चलाने का विधिवत लायसेंस भी नही है फिर भी भीड़भाड़ वाली जगह पर कार चलाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। कार का अभी तक नंबर भी आर टी ओ से नही मिला है।
रिपोर्टर