बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - कलेक्टर चौधरी

सीधी जिले से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। मध्यप्रदेश से  जिलासीधी कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृति एवं अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। ऐसी स्थिति निर्मित होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से सहज रूप से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, कुसमी सुधीर कुमार बेक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।एल1 स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देशकलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही किया जाना चाहिये। यदि कोई शिकायत एल-1 से एल-2 स्तर पर निराकरण दर्ज हुये बिना जाती है तो सम्बन्धित एल-1 अधिकारी के विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने ऐसे सभी अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं जिनके द्वारा एल-1 स्तर पर शिकायतों में निराकरण दर्ज नहीं किए जाते हैं।खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने के निर्देशकलेक्टर श्री चौधरी ने धान खरीदी केन्द्रों की सभी व्यवस्थाएँ चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। उत्तरप्रदेश से लगे इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों में अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित प्रभारी एवं आपरेटर के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उपलब्धियों की जानकारी साझा करने के आदेशकलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि शासन की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे हितग्राही उनका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने गत एक वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित जानकारी साझा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों से सम्बन्धित सफलता की कहानियाँ प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने लम्बित अवमानना प्रकरणों के जवाब समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एनआरसी में सभी बेडों की आकुपेंसी पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अधिक से अधिक क्षेत्र का भ्रमण करें और हितग्राहियों एवं आमजनों से नियमित संवाद बनाकर रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट