भिवंडी में रिलायन्स गैस पाईपलाईन का विरोध

किसानों ने पुलिस पर लगाया भय का आरोप 

भिवंडी ।। गुजरात राज्य के दहेज से नागोठाणे के दरम्यान डाली जा रही गैस पाईपलाईन के लिए अधिग्रहित की  गई जमीन का मुआवजा न देते हुए  गैस पाईपलाईन का काम शुरू कर दिया है.रिलायन्स गैस कंपनी ने स्थानिक नेताओं की सहायता से बाधित किसानों की जमीन का योग्य मुआवजा न देते हुए खेतों में खुदाई कर पाईपलाईन डालने का काम शुरू किया है ।
           
मुुुआवजा के लिए यहां के किसानों को फंंसाया गया है.जिस कारण पूूर्व दो वर्षों से किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं.परंतु रिलायंस कंपनी पुलिस की सहायता लेकर दहशत निर्माण कर किसानों का विरोध को दबाया जा रहा हैं इस प्रकार का आरोप पुलिस पर किसानों ने लगाया है.वही पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश‌ सचिव राजन गावंड ने कोकण‌ विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौंड को निवेदन पत्र देकर किसानों को न्याय दिलाने के लिए मांग की है ।
           
भिवंडी तालुका के दाभाड क्षेत्र के किरवली ,कोटाकी जांभीवली इस भागों में पडघा व गणेशपुरी पुलिस की सहायता लेकर रिलायन्स कंपनी ने गैस पाईपलाईन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु है.परंतु यहां के किसानों को आज तक जमीन का योग्य मुआवजा रिलायंस कंपनी ने नहीं दिया है. इसके साथ ही कुछ गांव में थोड़ा मुआवजा देकर किसान परिवार को बर्बाद करने का काम रिलायंस कंपनी व्यवस्थापन ने शुरु किया है.गत दो दिनों से भादाणे, कुरुंद ग्रामीणों ने गांव सहित तालुका के जिन किसानों की जमीन का योग्य मुआवजा नहीं मिला है ऐसे बाधित किसानों ने एकत्रित होकर पाईपलाईन डालने पर विरोध शुरु किया है.किसानों के बढते विरोध को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पुलिस कॆ सहायता से किसानों  के विरुद्ध कार्रवाई करने की शंका है.इसलिए पुलिस इस प्रकार का कोई कृत्य किसानों के विरुद्ध करे.  इस प्रकार की विनंती मनसे प्रदेश सचिव राजन गावंड ने की है.आज तक स्थानिक किसानों को राजकारण दलालों ने फंसाकर रिलायन्स कंपनी के फायदे के लिए काम किया है परंतु अब पुलिस  प्रशासन कंपनी के फायदे के लिए  किसानों पर दहशत निर्माण कर अन्याय कर रही है.परंतु किसानों की सहनशक्ति खत्म हो गई तो गंभीर परिणाम जिला प्रशासन को सामना करना पड सकता है.इसलिए किसानों की सहनशीलता का अंत रिलायंस कंपनी व शासकीय प्रशासन को न देखना पड़े इस प्रकार की चेतावनी  राजन गावंड ने दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट