
आँफ द रिकॉर्ड 2019 पालघर पुलिस, डेढ़ हजार आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ करोड़़ों का मुद्यामाल जप्त
- Hindi Samaachar
- Dec 31, 2019
- 637 views
पालघर ।। जिले में पूरे साल चले पुलिस की बेजोड़ अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध धरपकड़ में करोड़ों के मुद्यामाल सहित डेढ़ हजार से अधिक आरोपी गिरफ्तार भी हुए है। उक्त कार्यवाही सचेष्ट पालघर पुलिस आधिक्षक गौरव सिंह के दिशानिर्देश पर अपर पुलिस अधिक्षक वसई एवं पालघर व सभी पुलिस उपाधिक्षक समेत सभी पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिस प्रभारी अधिकारियों के सहयोग से संभव हो पायी हैं।
●रेती उत्खनन एवं चोरी से विक्री पर नकेल●
जिले में अवैध रेती उत्खनन तथा बिना परमीट वाहनों में ले जाने पर दर्ज 112 मामलों में 263 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 14,61,55,758/-रुपयें का मुद्यामाल भी जप्त किया है।
●अवैध तंबाखू/गुटखा पर शिकंजा●
जिले में विक्री के लिए ले जाये जा रहे एवं विक्री में लगे धंधेबाजों के विरुद्ध 121 मामलों में 182 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस अपराधिक मामलें में 12,88,32,453/-रुपयें का मुद्यामाल जप्ती की है।
●अवैध शराब/दारुबंदी जर्बदस्त●
अवैध शराब/दारुबंदी विक्रेता एवं विक्री हेतु अन्य राज्य से लाये जा रहे शराब कारोबारीयों पर चली पुलिसियां कार्यवाही में दर्ज मुकदमा 673 दारुबंदी कायदा महाराष्ट्र के अंर्तगत 689 आरोपी धरे गये हैं। इस मामलें में 2,49,71,049/-रुपयें के माल भी बरामद किया गया है।
●जुगार/मटका के खिलाड़ी धराये.●
मुंबई जुगार अधिनियम के तहद 77 मामलों में 436 आरोपियों से 58,25,382/-रुपयें की मुद्यामाल पकड़े गये है।
●एनडीपीएस(मादक पदार्थ) नशेड़ियां गये धरे●
महाराष्ट्र एनडीपीएस मादक पदार्थ अधिनियम के अंर्तगत दर्ज 85 मुकदमों में 118 आरोपीयों के गिरफ्तारी के साथ 19,68,23,999/-रुपयें की संपत्ति भी जप्त हुई है।
●वैश्यावृत्ति व्यवसाय पर अंकुश ●
धड़ल्ले से पाँव पसार रहे वैश्यावृत्ति व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए पीटा कानून के तहद 18 मामले दर्ज करते हुए 36 आरोपियों से 1,17,740/-रुपयें की मुद्यामाल जप्त किया गया है।
●अवैध बांग्लादेशीयों की छानबीन जारी.●
जिले में बिना पासपोर्ट एवं गैरकानूनी तरिके से रह रहे अवैध बांग्लादेशीयों पर की गयी कार्यवाही में 12 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 75,480/-रुपयें का मुद्यामाल जप्त हुआ है।
●आर्म्स/गुंडा एक्ट से दहशत कम●
अवैध हथियार रखने के गैरकानूनी अधिनियम के अनुसार पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 मामलों में 29 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 62,63,385 /-रुपयें का मुद्यामाल हस्तगत किया है।
रिपोर्टर