मिर्जामुराद पुलिस ने गुड़िया निवासी दिनेश यादव को नए वर्ष पर दिया तोहफा

वाराणसी ।। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत दिनेश प्रसाद यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव निवासी गुड़िया  को पुलिस ने दिया नए वर्ष का तोहफा। दिनांक 8 अगस्त 2019 को दिनेश का छोटा भाई जयप्रकाश यादव घर से झगड़ा करके कहीं चला गया था 1 हफ्ते तक घर के लोग जयप्रकाश को तलाशते रहे परंतु उसका कुछ पता नहीं चला दिनांक 16 अगस्त 2019 को थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी पर अपने भाई के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने गुमशुदा की तलाश के लिए भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का सहारा लिया और यह पता लगाया कि गुमशुदा इंदौर में मौजूद है पुलिस के अथक प्रयास से गुमशुदा जयप्रकाश अपने घर लौट के आया ।आज परिजनों को सुपुर्द करके नए वर्ष का तोहफा पुलिस ने प्रदान किया गमजदाशायद परिवार को इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं दी जा सकती थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट