भिवंडी में नाबालिग युवती के साथ लैंगिक अत्याचार

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में प्रतिदिन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार , हत्या , छेड़छाड़ घटनाएं आम बनती जा रही हैं. जिसके कारण नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ हैं ।
       
शहर के खाड़ीपार क्षेत्र अंर्तगत रिश्तेदारों के यहाँ आने- जाने वाले अत्याचारी ने इसी मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के घर में पानी पीने के बहाने से घुसकर उसके साथ जबरन लैंगिक अत्याचार करने की सनसनी घटना प्रकाश में आया है. इस शर्मनाक घटना को निजामपुर पुलिस ने दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपी अत्याचारी को गिरफ्तार कर लिया हैं। 
     
मिली जानकारी के अनुसार खाड़ीपार में पीड़िता का परिवार रहता हैं.इसी क्षेत्र में आरोपी शाहनवाज अंसारी (२२) अपने रिश्तेदार के यहाँ आता जाता था.रिश्तेदार के बगल में रहने वाली पीड़ित युवती से शाहनवाज अंसारी की पहचान थी.इसी का गैर फायदा उठाकर आरोपी अत्याचारी ने पीड़ित युवती के घर में पानी पीने के बहाने से गया था.उस समय घर में पीड़ित युवती के साथ उसके छोटे छोटे भाई बहन थें.वही पर माता - पिता घर के काम से बाहर गये थे. अत्याचारी ने इसी का फायदा उठाकर पीड़ित युवती के छोटे भाई बहनों को दुकान पर से खाने का समान लाने के लिए भेज दिया.घर में अकेली नाबालिग युवती के साथ जबरन लौंगिक अत्याचार कर फरार हो गया. काम पर से लौटी मां बाप को पीड़िता ने आप बीती बताई . पीड़िता के परिजनो ने इसकी शिकायत निजामपुर पुलिस स्टेशन में की. निजामपुर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज पर कलम ३७६ (अ) (ब) ४५२, व पोक्सो कायद्याअंतर्गत गुन्हा दाखल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.वही पर पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया हैं. इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट