भिवंडी में चोरों का आंतक, पुलिस के खिलाफ बढ़ रहा जनाआक्रोश

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में आये दिन चोरी की घटनाओं के कारण नागरिकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ाता जा रहा हैं. वही पर चोरों को भी पुलिस का भय समाप्त हो चुका हैं जिसके कारण चोर आये दिन चोरियां कर फरार होने में कामयाब हो रहे है।
   
 इसी क्रम में निजामपुर पुलिस स्टेशन अंर्तगत कसाईवाडा ,कुरेशीनगर निवासी परवीन सुबहान अंसारी के घर अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से खुलने वाले दरवाजे को तोड़ कर घर में रखा मोबाइल व आलमारी में रखे रुपये कुल लगभग ७५ हजार रुपये के माल चोरी कर फरार हो गये.घर मालकिन के शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. जिसकी विस्तृत जांच सहायक पुुलिस उप निरीक्षक ए.पी.खान कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट