
पत्रकार शंकर चक्रवर्ती का हृदय गति रुकने के कारण निधन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2020
- 879 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के कामतघर ,ताडाली स्थित रहने वाले शंकर (मुन्ना) चक्रवर्ती (४६) का बुधवार रात हृदय विकार का तीव्र झटका लगने के कारण निधन हो गया है.जिस कारण उनके परिवार के साथ ही पत्रकारों में भी शोक व्याप्त है. वही पर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं जिसमें पत्नी,पुत्र , पुत्री, पुत्र वधू का समावेश हैं.शकर ( मुन्ना) चक्रवर्ती भिवंडी शहर में पिछले १६ वर्षों से आज का सिद्धांत नामक हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे थे ।
बीती रात परिवार के साथ भोजन कर सोने के लिए चले गये थें. रात के समय अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. जिसकी जानकारी मुन्ना चक्रवर्ती ने परिजनो को दी. परिजनों ने तुरंत उपचार हेतु काल्हेर स्थित एस.एस.हास्पिटल में भर्ती करवाया.जहाँ पर उपचार के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी.गुरुवार शाम कामतघर ताडाली के हिन्दू श्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर भिवंडी ,कल्याण ,ठाणे मुंबई के पत्रकार , राजकीय , सामाजिक तथा प्रशासनिक व भारी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा लगा रहा ।
रिपोर्टर