भिवंडी शहर में अवैध रूप से रखा ११ करोड़ की दवाई जब्त

भिवंडी ।‌। भिवंडी शहर में दवाईयों का जखीरा अवैध रूप से रखे जाने की खबर ठाणे शहर स्थित अन्न व औषध विभाग को प्राप्त हुआ था. विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की. इस टीम ने काल्हेर के गोदाम में छापामार कर अवैध रूप से रखा ११ करोड़ रुपये की दवाईयां जब्त कर ली हैं ।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार  अन्न व औषध प्रशासन आयुक्त पल्लवी दराडे ने भिवंडी तालुका के काल्हेर परिसर के एक गोदाम में  करोड़ों रुपये की बिना परमीशन निर्मित कर दवाईयां जमाकर रखी  गई हैं. इस प्रकार विश्वसनीय सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर औषध विभाग के कोकण सहायक आयुक्त वि तु पौनीकर, सहायक आयुक्त एम आर पाटील,औषध निरीक्षक आबासाहेब रासकर  सहित एक पथक ने काल्हेर स्थित पृथ्वी कॉम्पलेक्स के Zoetis India Ltd नामक गोदाम में जमा औषध की जांच कर रहे थे कि वहां हिमाचल प्रदेश का Trisis Ventures का उत्पादक बिना परमीशन उत्पादन किया गया 
Virkon S  जो Powerful Broad Spectrum Virucidal Disinfectant जिसे बुरशी व तत्सम पर छिडकाव करने के लिए  उपयोग में आने वाली औषध जमा पाया.जिसके नमूने के जांच की तो उक्त कंपनी ने इस औषध का उत्पादन बिना परमीशन किया गया है ऐसा स्पष्ट औषध के बाद प्रशासन विभाग द्वारा गोदाम से ११ करोड़ ११ लाख ६७ हजार २६५ रुपये की जमा औषध जब्त की है.और कंपनी के विरुद्ध औषध व सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम १९४० की कलम १८ [ क ]का उल्लंघन करने के प्रकरण में भिवंडी न्यायालय में मामला पेश किया गया है.उक्त मामले में नियमानुसार ३  से ५ वर्ष्षों तक की  सजा व दंड का प्रावधान है.इस प्रकार की जानकारी औषध निरीक्षक आबासाहेब रासकर ने दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट