पालघर जिलापरिषद व जिलापंचायत चुनाव 2020 के लिए जिलाप्रशासन सुसज्ज - डाँ. शिंदे
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2020
- 399 views
पालघर ।। जिलापरिषद के 54 व आठ पंचायत समिति के 114 सीट के लिए मंगलवार 7 जनवरी को वोट डाले जायेंगे.। मतगणना अगले दिन बुधवार को सुबह दस बजे से होगी जिसके लिये जिलाप्रशासन पुरी तरह से तैयार बैठा है।
उक्त आशय की जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने मीडिया को दी है।
●मतदाता एवं मतदान अधिकारी●
जिलानिर्वाचन अधिकारी की ओर से बताया गया है कि जिलापरिषद व जिलापंचायत के चुनाव के लिए कुल मतदाता 10,44,888 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 5,39,621और महिला मतदाताओं की संख्या 5,14,228 तथा तृतीय पंथी 39 मतदाताओं का समावेश होगा ।
मतदान कार्य में मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान अधिकारी एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों की कुल संख्या 7221 होगी जो इस निर्वाचन को संपन्न कराने जा रहे है। मतदान के लिए 2284 बैलेट युनिट और 1853 कंट्रोल युनिट उपलब्ध कराया जा रहा है।
◆तालुकास्तरीय मतगणना स्थल◆
मतगणना के लिए तलासरी तहसील कार्यालय, दहाणु में सैंट मेरीज हाईस्कूल मसोली, बिक्रमगढ़ में पंचायत समिति सभागृह, जह्वार में आदिवासी भवन,मोखड़ा में क्रांतिकारी राघोजी भंगारे सभागृह,पंचायत समिति मोखड़ा, वाडा में पी.जे.हाईस्कूल,पालघर में औद्योगिक शहर बोईसर स्थित टीमा हाँल,वसई में तहसील कार्यालय सभागृह को चुना गया है। जहां जरूरी इंताजामात कर लिए गये है।
रिपोर्टर