
मुंबई नाशिक महामार्ग पर एस.टी बस की टक्कर. ४ लोग जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 08, 2020
- 509 views
भिवंडी ।। मुंबई - नाशिक महामार्ग पर पडघा के पास एसटी बस डिपों चालक ने बस पर नियंत्रण खोने से दुर्घटना ग्रस्त होने की घटना घटित हुई हैं. इस दुर्घटना में ४ प्रवासी जख्मी हुए हैं. जिनका प्रथामिक उपचार होने के बाद उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार पडघा गांव के पास बुधवार सुबह एस.टी बस पनवेल से धुलिया शहर के लिए निकली थी कि भोईरवाडा गांव के साई धारा कॉम्पलेक्स के पास खडा कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें चार प्रवासी मामूली रूप से जख्मी हुए गये. जिन्हें पडघा प्राथमिक आरोग्य
केन्द्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हों गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया हैं वही पर पडघा पुलिस ने कंटेनर चालक व मालिक पर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया हैं ।
रिपोर्टर