दर्पणकार जांभेकर जयंती(पत्रकार दिवस) सोल्लास संपन्न,प्रतिभा क्षीरसागर कदम को विशेष जीवन गौरव पुरस्कार भेंट

पालघर ।। बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. औद्योगिक शहर बोईसर की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को खचाखच भरें टीमा हाल में मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार स्व.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती(पत्रकार दिवस) धुमधाम से मनाया गया । 

मुख्य अतिथियों के लिए स.दा.वर्तक विद्यालय के बच्चों ने स्वागतम में लेझिम प्रस्तुत करते हुए मनमोहक कार्यक्रम किया.। स्व.जांभेकर के चित्र पर मल्यार्पण करते हुए सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.। जि.प.विद्यालय चिंचड़ी(3) के बच्चों ने ईश वंदना व लघु नाटक के जरिए लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में सजग रहने की सीख दिखाई.। तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र में असमय दुर्घटना के चलते जीवन लीला समाप्त करने वालें मृतात्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी.।

●शिक्षिका प्रतिभा क्षीरसागर कदम को उतकृष्ट सम्मान●

इस मौके पर हरेक वर्षों की तरह समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने की परंपरा में बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.की ओर से सफाले शांति नगर निवासी शिक्षिका प्रतिभा क्षीरसागर कदम को विशेष जीवन रक्षक पुरुस्कार 2019 के रुप में करतल ध्वनि से सभा मंच पर सत्कार करते हुए मुख्य अतिथियों के हाथों शाँल,श्रीफल,पुष्प गुच्छ तथा प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया.।

     ● समारोह में पहुंचे प्रमुख अतिथियों के नाम●

मुख्य अतिथि के तौर पर जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी विवेकानंद कदम,अग्निशमन दल अधिकारी तारापुर मनिष सावंत,ए.के.आर्गेनिक प्रा.लि.के रवि भवसार,जे.एस.डब्ल्यू.स्टील कोटेड प्रो.लि.के बबन जाधव, कोकुओ केमलिन लि.के अजित राणे,डी.सी.टेक्स.होमफ्रेबिक्स के  शिरीष नाडकर्णी,विराज उद्योग समूह के डी.पी.भावे,संदीप भालचंद्र केंद्र प्रमुख जि.प.पाठशाला,जयेंद्र दुबला,जि.प.सदस्य,संजय घरत प्राध्यापक एम.के.ज्युनियर कालेज चिंचड़ी,सुरेश पाटिल पूर्व उप सरपंच बोईसर,डाँ. विश्वास बलवी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता,केसीएन क्लब के नंदन मिश्रा,रामनरेश यादव,नीता राऊत, जयंती महतो,संगीता शाह,उज्जवला डामसे,संगीता जयसवाल सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार घांची,पंकज राउत, प्रविन पाटिल,राधेश्याम सिंह, उमाकांत भारती, मनोज मिश्रा, डाँ. देवेंद्र मिश्रा प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.।

◆अंत में प्रस्तावना,लेखाजोखा,सूत्र संचालन व अध्यक्ष का आभार.●

बोईसर पालघर पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य धनंजय आदित्य ने प्रस्तावना अभिभाषण एवं निलेश नगरकर (सचिव)ने पत्रकार संगठन की अबतक की सफलतापूर्वक अनवरत चल रहे कार्यक्रमों का क्रमबद्ध लेखाजोखा प्रस्तुत किया और सफलतापूर्वक सूत्र संचालन प्रमुख शिक्षिका जि.प.शाला चिंचड़ी(3) अमृता सावे की समधुर वाणी से की गयी.।

बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोगियों, संबधियों,अतिथियों, आगतों के साथ सम्मिलित बहुमूल्य समय देने वाले सभी का आभार जताते  स्वादानुसार स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आग्रह करते आभार जताया.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट