रेती माफियाओं के विरुद्ध महसूल विभाग ने की बडी कार्रवाई

सक्शन पंप ,बार्ज यंत्रसामग्री गॅस कटर  

भिवंडी ।। राज्य शासन ने रेती उत्खनन के लिए किसी प्रकार  का कोई परमीशन नहीं दिया गया है इसके बावजूद उल्हासनदी खाडी ,कोनगांव ,अलिमघर ,वेहले ,पिंपलास आदि खाडी से अवैध रूप से रेती माफिया सक्शन पंप व लोहे के बार्ज द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेती निकाल निकाला जा रहा हैं जिससे पर्यावरण की हानि होती है ।
       
इस संदर्भ में स्थानिक नागरिकों की  शिकायत पर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए थे.जिसके अनुसार  महसूल पथक ने सोमवार को खाडी के अवैध सक्शन पंप पर कार्रवाई करते हुए 13 सक्शन पंप ,8 बार्ज जब्त कर  लिया है तथा उसे गॅस कटर से काटकर खाडी के पानी में डुबा दिया. तथा काल्हेर व खारबांव स्थित से 290 ब्रास  जमा रेती जब्त किया है वही पर 270 ब्रास रेती जेसीबी मशीन की सहायता से खाडी में डाल दिया है इस प्रकार कुल लगभग 2 करोड़ 13 लाख रुपये के  माल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।   
भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ,नायब तहसीलदार गोरख फडतरे व महसूल पथक ने आज सुबह से ही कार्रवाई करने की शुरुआत की है.उक्त अवसर पर  बापगांव सीमांतर्गत उल्हासनदी के किनारे से 10 ब्रास रेती सहित 4 सक्शन पंप व 1 लोहे का बार्ज जब्त कर लिया गया है ,यह कार्रवाई कल्याण तालुका  सीमांतर्गत की गई है और पकड़े गए सक्शन पंप व बार्ज तथा जमा रेती कल्याण मंडल अधिकारी लक्ष्मण पवार ,तलाठी कौस्तुभ मुंगेकर को सौंप दिया है .उसके बाद महसूल पथक ने अलिमघर  स्थित 1 बार्ज तथा वेहले ,पिंपलास खाडी से ९ सक्शन पंप व 6 बार्ज जब्त कर उसे गॅस कटर से  काटकर कर उन्हें पानी में जलसमाधी दी गई है।  इसी प्रकार कोनगांव , तालुका व नारपोली पुलिस की सहायता से सोमवार को  दिनभर खाडी क्षेत्र में बडी कारवाई करते हुए उक्त  कार्रवाई कर के लगभग 2 करोड़ 13 लाख रुपये कीमत का  माल जब्त कर उसी स्थान पर गॅस कटर की सहायता से नष्ट कर दिया गया है।उक्त अवसर पर   रेतीमाफियाओं को महसूल पथक  द्वारा  कार्रवाई की भनक लगते ही 15  से 20 रेती माफिया पानी में कूदकर   तैरते हुए  फरार हो गए। उक्त अवैध रेती उत्खनन प्रकरण में  कोनगांव व नारपोली पुलिस  स्टेशन ने  अज्ञात रेती माफियाओं  के विरुद्ध भादंवि.कलम 379 ,439 ,34 सहित  महाराष्ट्र् जमीन  महसूल संहिता 1966  की कलम 48 ( 7) ,48 ( 8 )  के अनुसार  मामला  दर्ज कर लिया है तथा फरार रेती माफियाओं को पुलिस तलाश कर रही है ।इस मामले की विस्तृत जांच  वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक  रमेश काटकर  के  मार्गदर्शन में  शूरू है ।महसूल विभाग द्वारा  की गई  कडक कार्रवाई के परिणाम स्वरुप  रेती माफियाओ में हडकंम मचा हुआ  है  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट