भिवंडी में प्रतिबंधित अवैध पान मसाला व गुटखा का जखीरा जब्त ।

2 करोड़ 75 हजार रुपये का था माल।
भिवंडी। 
मानवी आरोग्य के लिए हानिकारक पान मसाला व गुटखा पर राज्य शासन द्वारा बिक्री पर प्रतिबंधित लगाया गया हैं. इसके बावजूद राज्य में खुलेआम पान मसाला व गुटखा की बिक्री हो रही हैं. काई माफियों ने भिवंडी के शहरी सहित ग्रामीण भागों में स्थित गोदामों में अवैध रूप से व राज्य शासन द्वारा प्रतिबंधित अबैध पान मसाला व गुटखा का जखीरा बनाकर रखा हैं इन गोदामों से पान मसाला व गुटखा टेम्पों में भर कर पान मसाला का व्यवसाय करने वाले थोक व्यापारियों तक पहुंचाया जाता हैं. थोक व्यापारी इन्हे सड़कों के किनारे पर स्थित पनटपरियों पर पहुंचाने के लिए एजेंट नियुक्ति कर रखा हैं जिसमें इन्हे भारी मुनाफा होता हैं.ऐसे ही एक जखीरा पर अन्न व औषधि विभाग ठाणे द्वारा छापा मारकर गोदाम में अवैध रूप से रखा 2 करोड़ 75 हजार रुपये का पान मसाला व गुटखा जब्त किया हैं वही पर भिवंडी तालुका पुलिस ने गोदाम व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.इस कार्रवाई से शहर में अवैध रूप से पान मसाला व गुटखा का व्यवसाय करने वालों में हडकंप मचा हुआ हैं.
     मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के खारबांव ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत एक गोदाम में अवैध रूप से पान मसाला व गुटखा रखे जाने की गुप्त सुचना अन्न व औषध प्रशासन विभाग ठाणे को मिली थी.उक्त विभाग ने इस सूचना की पुख्ता जानकारी निकालकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में सह आयुक्त ( अन्न) एस एस देसाई ,सहायक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे ,पी एम वाघमारेे , डी.बी.भोगावडे आदि के नेतृत्व में अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव ,शंकर राठोड ,एस एम वरजकर ,एम एम सानप ,अरविंद खडके ,के पी जाधव , वी एच चव्हाण आदि पथकों ने  खारबांव स्थित श्री गणेश मंगल कार्यालय के समीप नारायण हाल्या कोठे के गोदाम पर छापा मारकर वहां से शिखर , बाजीराव ,दुबई , राजनिवास सहित अन्य अलग-अलग नाम का गुटखा की 432 गोनियां जब्त कर ली.इस माल की कुल कीमत 2करोड़ 74 लाख 52 हजार 700 रुपये बताई जा रही है.उक्त प्रकरण में अन्न व औषध प्रशासन ने स्थानिक भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व गोदाम व्यवस्थापक अमर बहादुर सरोज को हिरासत में लेेे लिया है, उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि जमा रखा अवैध गुटखा फैजल नामक व्यक्ति का है.इस कार्रवाई से गुटखा माफियाओ में हडकंम मचा हुआ है.भविष्य में भी उक्त प्रकार की कार्रवाई और अधिक तीव्र करने के संकेत सह आयुक्त (अन्न ) एस एस देसाई ने दी है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट