जिला कारागार में महिला कैदियों को गर्म कपड़े बांट कर ठंड से राहत देने का प्रयास

वाराणसी ।। मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा भारतीय मूल की स्वीडेन निवासी पारुल शर्मा (राज दुलारी फाउंडेशन) 200 स्वीडिश डोनर के आर्थिक सहयोग से जिला कारागार वाराणसी में में अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए महिला बंदियों को 97 उलेन कपडा (कार्डिगन) वितरित किया गया | वितरण वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ती सुश्री मुनिजा रफीक खान, श्रुति नागवंशी (मैनेजिंग ट्रष्टी JMN/PVCHR), शिरिन शबाना खान (निदेशक प्रोग्राम) के द्वारा जेल अधीक्षक के उपस्थिति में किया गया| इससे महिलाये काफी खुश कि इस अत्यधिक ठण्ड में उन्हें थोड़ी राहत मिल सकेगी| कैदियों व जेल अधीक्षक महोदय द्वारा वितरण में शामिल सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके इस काम का सराहना करते हुए यह खुशी व्यक्त की कि आमजन भी कैदियों मानवीय हितो को ध्यान में रखकर इस तरह का सराहनीय कार्य कर रहे है जो कैदियों के लिए काफी सकारात्मक होगा | कुछ दिन पूर्व ही 7 जनवरी, 2020 को पुरुष कैदियों को ऊलेन कपड़ा जिसमे 50 इनर, 50 पैंट, 100 मोज़ा और टोपी वितरित किया गया था | जिसमे संस्था के संस्थापक व सी० ई० ओ० लेनिन रघुवंशी, सह- संस्थापक व मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी, वरुण सिंह  आदि लोग उपस्थित  थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट