
चौधरी दीपचंद यादव जी अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा के महान नेता थे,
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 23, 2020
- 535 views
Bihar चौधरी दीपचंद यादव जी अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा के महान नेता थे,इनके नेतृत्व में यादव महासभा नये आयाम और मुकाम को पाया है, इन्होंने1965में दिल्ली के सप्रु हॉउस में बड़ी जनसभा की अध्यक्षता करते हुऐ सेना में अहीर रेजिमेण्ट की माँग को रखा था, इनके ज्येष्ठ सुपुत्र श्री सत्यप्रकाश सिंह यादव जी, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव इनके पदचिन्हों पर चलकर आज समाज सेवा के लिए संकल्पित हैं, हजारों साल के बाद किसी महामानव का धरती पर अवतरण होता है जो अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भगवान का दर्जा प्राप्त कर लेता है, और उनकी पूजा की जाती है, बाबू दीपचंद साहब भी उन्हीं श्रेणी में हैं और आज समाज के लिये उत्प्रेरणा हैं, अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से शत शत नमन????????????
रिपोर्टर