
रिलायंस गैस पाईपलाईन के प्रकल्प अधिकारी ने किया आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2020
- 536 views
भिवंडी ।। गुजरात राज्य के दहेज से नागोठणे तक रिलायंस कंपनी ने किसानों की जमीन अधिग्रहण कर गैंस पाईप लाइन डालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया हैं. कंपनी ने इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहती हैं इस लिए भारी भरकम मशीनों के साथ सैकड़ों मजदूरों को काम पर लगा कर रखा हुआ हैं.इन मजदूरों पर नियंत्रण रखने तथा कामकाज को देख रेख करने के लिए कंपनी ने काई अधिकारियों की नियुक्ति की हैं.ऐसे ही एक अधिकारी पर छेड़छाड़ करने तथा जाति वाचक गाली देने व मारपीट करने का आरोप एक आदिवासी महिला ने लगाया हैं. वही पर पीड़ित महिला ने गणेश पूरी पुलिस स्टेशन में कंपनी के अधिकारी के खिलाफ शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नही किया ।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के कोटा जांभिवली गांव मेंं रिलायंस कंपनी के गैस पाईप लाइन डालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हैं। इस कार्य को देखरेख करने के लिए हरादत्ता बाबाजीचरण मोहंती की नियुक्ति कंपनी ने की हैं. पीड़ित आदिवासी महिला ने अपने जमीन के मुआवजा के बारे में पूछताछ करने गयी थी किन्तु प्रकल्प अधिकारी ने आदिवासी महिला का हाथ मोड़कर " तेरा क्या हैं चल निकल इधर से " तथा जाति वाचक गाली देकर अपमानित किया. घटना स्थल पर ही गणेश पुलिस स्टेशन के पुलिस खड़ी होकर तमाशा देख रही थी. पीड़ित आदिवासी महिला ने कंपनी के अधिकारी के खिलाफ गणेश पूरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गयी. किन्तु पुलिस ने शिकायत दर्ज नही किया.रात्रिभर पीड़ित आदिवासी महिला पुलिस स्टेशन में ही बैठी रही. इस बात की जानकारी आगरी कोली भूमिपुत्र महासंघ के अध्यक्ष व सर्वोच्च न्यायालय के वकील भारद्वाज चौधरी को मिली. उन्होंने गणेश पूरी पुलिस स्टेशन जाकर पीड़ित महिला से मुलाकात की तथा पुलिस अधिकारियों से कंपनी के प्रकल्प अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. गणेश पूरी पुलिस महिला के साथ छेड़छाड़ तथा जाति वाचक गाली देकर अपमानित करने के कायदेनुसार मामला दर्ज नही किया. इसके विपरीत मामूली झगड़े का मामला दर्ज किया हैं ।
गणेश पूरी पुलिस अनुसूचित जाति जमाती कायदा का उल्लंघन करते हुए इस प्रकरण को दबाने का काम कर रही हैं.इसके साथ ही कोटा के जांभिवली गांव में गैंस पाईप लाइन डालने का विरोध के कारण 60 से 70 आदिवासी किसानों को जबरन पुलिस हिरासत में रखकर गैंस पाईप लाइन डालने का काम पूरा किया हैं. पुलिस के इस हिटलर शाही के खिलाफ किसानों में तीव्र आक्रोश व्याप्त हैं. वही पर आदिवासी महिला के साथ हुए छेड़छाड़ प्रकरण में पुलिस संदेह के घेरे में हैं ।
आगरी कोली भूमिपुत्र महासंघ के अध्यक्ष व सर्वोच्च न्यायालय के वकील भारद्वाज चौधरी ने राज्य शासन से मांग किया हैं कि गैंस पाईप लाईन डालने में किसानों के अधिग्रहित जमीन को उचित मुआवजा दी जाये. इसके साथ ही पीड़ित महिला को न्याय मिलें, न्याय नही मिलने पर तीव्र आन्दोलन का इशारा दिया हैं. वही पर गणेश पूरी पुलिस ने कहा कि पुलिस किसानों के पक्ष में हैं. पीड़ित महिला की शिकायत को रजिस्टर कर लिया गया हैं तथा गैंस पाईप लाईन प्रकल्प अधिकारी हरदत्ता मोहंती को बुलाकर पूछताछ जारी हैं इस प्रकार की जानकारी गणेश पुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक आव्हाड ने व्यक्त की है।
रिपोर्टर