गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग में दो गाय झुलसी, चार घर जलकर हुई राख

राम कुमार ब्यूरो की रिपोर्ट समस्तीपुर

समस्तीपुर ।। घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महथी उत्तर पंचायत के वार्ड 08 में सिलेंडर फटने से 4 घर जलकर राख हो गई। आगलगी में मोहन कुमार ,मुकेश कुमार, मुरारी कुमार और मिथिलेश देवी  के, घर में रखे पेटी ,बक्सा, कपड़ा, अनाज  सारे सामान जलकर राख हो गया साथ ही दो गाय भी झुलस गया जिसका स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी संजीव कुमार सिंह वार्ड 8 के पंच सदस्य ने बताया कि यह घटना तब घटी जब चाय बनाने  के क्रम में गैस भभक गई और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया । जिससे घर आग के आगोश में आ गए। घर का सारा समान जलकर राख हो गया। 

मुकेश कुमार सिंह एवं मिथिलेश देवी को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि एवं 40 बोरा सीमेंट जलने कि जानकारी दी है अगलगी में हुई कुल क्षति के आकलन लगभग 18 से 20 लाख की आंकी जा रही है । ग्रामीणों एवं दमकल के द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर विभूतिपुर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया तत्काल राहत की उपलब्ध कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट