
पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 24, 2020
- 380 views
दरभंगा ।। न्यायालय के आदेश पर जेल जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित करवाया था, जहां से कोर्ट के आदेश पर चोरी के आरोपी मोहम्मद रिंकू को जेल ले जाया जा रहा था। मोहम्मद रिंकू हथकड़ी से हाथ निकालने के बाद दौड़ते हुए लोहिया चौक की ओर फरार हो गया। सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी देखते ही रह गए। फरार आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तरौनी निवासी मोहम्मद मालिक का पुत्र मोहम्मद रिंकू है। उसे अर्निका नर्सरी से चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। कोर्ट ने उसे मंडलकारा ले जाने का आदेश दिया। होमगार्ड के जवान रामजतन यादव और जागेश्वर पंडित आरोपित को लेकर कोर्ट परिसर से निकलकर मंडलकारा ले जा रहे थे। इसी क्रम में वह हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर एसएसपी बाबूराम ने सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को जांच का आदेश दिया है। इधर आरोपित के फरार होने से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर