भव्यकलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

पालघर ।। श्री दुर्गामाता शक्ति पीठ चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. भक्तगण की ओर से श्री दुर्गा मंदिर अवध नगर शक्ति पीठ विकास के लिए  औद्योगिक शहर बोईसर प. धोड़ीपूजा तलाब मैदान,नावापुर रोड पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं मारुति महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार सुबह निकले भव्यकलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुई.। जिसमें महिलाओं ने सर पर कलश रखकर कर बांजे गाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए कथावाचक श्री गुरुदेव आचार्य पंकज जी महराज पीठाधीश्वर शिवशक्ति धाम हालोली के सानिध्य में निकली.। जिसमें हजारों भक्तगणों ने हिस्सा लिया.।

●धर्मावलंबियों ने बांटे शीतल शर्बत एवं पानी के बोतल●

शुक्रवार सुबह औद्योगिक शहर बोईसर प.अवधनगर शक्ति पीठ दुर्गामाता मंदिर से निकली भव्यकलश शोभायात्रा समूचें शहर के तकरीबन 3 किमी की पदयात्रा नगर भ्रमण करते हुए यज्ञस्थली धोड़ीपूजा तलाब पर बने भव्य पंडाल में  पहुंच कर संपन्न हुई.। जगह शोभायात्रा के दौरान धर्मावलंबियों में ओस्तवाल मुख्य गेट पर व्यापारियों की ओर से शीतल शर्बत एवं बोईसर पुलिस चौकी के पास क्षत्रिय निधि लिमिटेड के महाव्यस्थापक गिरजेश आर.सिंह की ओर से पानी के बोतल कलशयात्रियों को भेंट दी गयी.।

●दोपहर में होगी मारुति महायज्ञ एवं शाम को श्रीमद्भागवत कथा.●

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ  के साथ प्रत्येक दिन दो बजे से चार बजे तक वैदिक रीति से मारुति महायज्ञ एवं पांच से आठ बजे तक भागवत कथा कथाचार्य द्वारा श्रवण किया जायेगा.। कथा का समापन गुरुवार 30 जनवरी को हवन पूर्णाहुति एवं ततपश्चात महाभंडारे के साथ संपन्न होगा.।

● श्रीमद्भागवत कथा के प्रमुख आयोजकों की  फेहरिस्त.●

आयोजक मंडल में बच्चन शुक्ला, पीतांबर वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मनदेव दुबे,बबलू मिश्रा, राजकुमार कौशल,राजेश पाण्डेय,मोहन दुबे,बी.एन.सिंह, एस.के.मिश्रा,सुशील पाण्डेय,सुशील दुबे, निर्मोही यादव,दिनेश सिंह,वंशी गुप्ता ,रामनगीना यादव, के अलावे आर.एस.एस.के भावेश मोरे, हिंदू युवा वाहिनी के सुशील तिवारी,बजरंग दल के पवन सिंह,शिवतेज मित्र मंडल के तुलसी राम केवट अन्य प्रमुख भुमिका में दिखें.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट