नही रहे नेताराम योगी,अल्पायु में स्वर्ग सिधारे

पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व  धनानीनगर निवासी डी टू एच केबल आपरेटर नेता राम योगी(नेता) का हृदयाघात से आक्समिक निधन देर रात उनके पैतृक निवास हरियाणा में हो गया.। वे 42 वर्ष के बड़े ही मिलनसार, हसमुख एवं मृदुभाषी  थें.। उनके परिवार में दो बड़े बच्चे एक छोटी बच्ची है। उनके स्वर्ग वाश की खबर से औद्योगिक शहर बोईसर आसपास के ईलाकों में उनके जानने वालों में मातम पसरा हुआ है।

●बोईसर पुर्व धनानीनगर में डी टू एच के थें बड़े कारोबारी.●
     
प्राप्त समाचार के अनुसार परिवारीक कार्यवश नेता फिलहाल एक सप्ताह पहले ही पैतृक गाँव हरियाणा  राजस्थान राज्य के समीप गये हुए थें। जहां पिछली रात अचानक से सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.।उनका धनानीनगर के आसपास करीब 20 वर्षों से डी टू एच केबल ऑपरेटर का अच्छा कारोबार चल रहा था.। समूचें इलाके में रहवासियों से अच्छा प्रेममयी संबंध होने से आम लोगों सहित युवाओं एवं व्यापारियों में स्व.नेता का अच्छा खाशा  प्रगाढ़ प्रेम रहा.। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में अच्छी पैंठ रखने वाले के अचानक असमय देवलोक वाशी की खबर से पार्ट्री को भी क्षति पहुँची है। क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान शनिवार को सुबह से शोकाकुल परिस्थितियों के चलते बंद दिखे.।

●लोगों को लगा बड़ा सदमा, व्यवसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद.●
     
भाजपा के बोईसर मंडल अध्यक्ष महावीर सोलंकी जैन,पुर्व जिला कृषि सभापति अशोक वडे़, पुर्व  जिला परिषद सदस्य रंजना किशोर संखे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र (पप्पू)संखे, बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रमुख सुशील तिवारी, व्यवसायी जवाहर यादव,सुरेंद्र यादव, अच्छे लाल गिरी,श्रीराधाकृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट धनानीनगर(कृष्णानगर) के अध्यक्ष देविदत्त पोखरिया इत्यादि कई गणमान्यजनों ने स्व.नेताराम योगी के असमय निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा के शांति एवं परिजनों को इस दुःखद घड़ी में ईश्वर से साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट