हर्षोल्लास से मनी जिले में 71 वीं गणतंत्र दिवस,ध्वजारोहण कर अतिथियों ने तिरंगे को दी सलामी

पालघर ।। 71वीं गणतांत्रिक दिवस के राष्ट्रीय पर्व को समूचें जिले में धुमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्ण बातावरण में सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, कालेजों ,विद्यालयों समेत नुक्कड़, चौराहों पर मनाया गया। राष्ट्र प्रेमी लोगों ने एक दुसरें से गले मिलकर बधाई देते हुए तिरंगे के शान में ध्वजारोहण करते अतिथियों के साथ राष्ट्रीय गान करते हुए एक साथ तिरंगे को सलामी भी दी.।

जिलामुख्यालय स्थित पालघर पुलिस मुख्यालय पर कृषि, पूर्व सैनिक कल्याण तथा जिला पालक मंत्री दादा जी भुसे ने ध्वजारोहण करते हुए पुलिस परेड की सलामी ली.।पालकमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर जिलावासियों को हार्दिक शुभेच्छा देते जिले के नियोजनबद्ध तरिके से विकास के लिए सभी लोगों को साथ लेकर काम करने का आह्वान किया.। जिले में कुपोषण के चलते बालमृत्यु को जड़ से समाप्त करने का भरोसा भी दिलाया.।

समारोह में महाराष्ट्र राज्य महिला आर्थिक विकास महामंडल अध्यक्षा ज्योति ठाकरे, सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा, नगराध्यक्षा डाँ.उज्जवला काले,जिलाधिकारी डाँ.कैलाश शिंदे, जिलापरिषद सीईओ महेंद्र वारभुवन,पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह, उपजिलाधिकारी(सामान्य प्रशासन)डाँ. किरण महाजन,निवासी उपजिलाधिकारी संजय जाधव आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.।

●नमो नमो मोर्चा(भारत) बोईसर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण.●

औद्योगिक शहर बोईसर स्थित नमो नमो मोर्चा(भारत) जिला कार्यालय पर भाजपा के बयोबृद्ध वरिष्ठ नेता लालाजी बाजपेयी ने ध्वजारोहण करते हुए सभी पदाधिकारियों समेत सदस्यों को गणतंत्र दिवस को बधाई दी.। इस अवसर पर उपस्थित मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश सिंह का जिला पदाधिकारियों की ओर स्वागतम व समारोह में शामिल लोगों में लड्डू वितरित किया गया.।

●इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पर पुलिस निरीक्षक जाधव ने की ध्वजारोहण.●

औद्योगिक शहर बोईसर तारापुर रोड पास्थल स्थित इंद्रप्रस्थ आँटो सर्विस पेट्रोल पंप के प्रांगण में उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि.की ओर से विगत वर्षों की भांति आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित तारापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक संतोष दतात्रय जाधव ने ध्वजारोहण करतें हुए बड़े जोश से तिरंगे को सभी लोगों के साथ सलामी देने के बाद एक साथ राष्ट्रगान के बाद लोगों को गणतांत्रिक दिवस की बधाई भी दी.।  संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह क्षत्रिय व पदाधिकारियों की ओर से पुलिस निरीक्षक तारापुर, गणमान्यों, मीडियाकर्मियों, को शाँल श्रीफल एवं गुलाब के पौधे भेंटदेकर मुँहमीठा कराते स्वागतम किया गया.।

●अलहिंद एकता फाउंडेशन कार्यालय पर ध्वजारोहण संपन्न.●

अलहिंद एकता फाऊंडेशन बोईसर, अवधनगर कार्यालय पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डाँ.शिदें द्वारा की गयी.।स्कूली बच्चियों ने राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति के गीतों से समारोह को जोशीला बना दिया.। फाउंडेशन के अध्यक्ष इकरार अहमद भाई ने समाज के हर वर्ग के लोगों को एक दुसरे के प्रति आदर सम्मान समभाव तथा परस्पर सुख दुःख में कंधे से मिलाकर चलने की बात करते राष्ट्र को सर्वोत्तम बनाने का आह्वान करते फाउंडेशन का गठन का सही मकसद तभी सही साबित होगा कहा.।

●युवा सर्वसहयोगी मित्र मंडल की ओर भारत माता की हुई पूजा.●

युवा सर्वसहयोगी मित्र मंडल महाराष्ट्र यादव नगर बोईसर पूर्व की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत माता की पूजा दिपप्रज्जवलन कर किया गया.।पटवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्राथमिक शाँलाओ के बच्चों को इस अवसर पर नोटबुक्स पेन भी वितरण किया गया.। मंडल अध्यक्ष पटवा जयकुमार व सहयोगियों की ओर से तकरीबन चार घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथियों को जयहिंद नामक तिरंगे के पटवे को गले में डालते हुए पुष्प गुच्छें देकर स्वागत भी किया गया.।

●नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सलोनी अशोक वड़े द्वारा ध्वजावंदन.●

श्रीराधाकृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट धनानीनगर(कृष्णानगर) की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सलोनी अशोक वड़े ने ध्वजारोहण करते हुए लहराते तिरंगे को सभी गणमान्यों के साथ सलामी देते हुए राष्ट्रीगान करते भारत माता, वंदे मातरम की जोर से जयकारे लगाये.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट