मार्क्सवादी संत शहीद रामनाथ महतो की स्मृति में शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया गया उद्घाटन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 28, 2020
- 330 views
राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के जेपीएनएस नरहन के मैदान में मार्क्सवादी संत शहीद रामनाथ महतो की स्मृति में शहीद भगत सिंह कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन मैच दूर देहात क्रिकेट क्लब मनारेटोल और एस सी सी सिवनाथपुर के बीच खेला गया।SFI एवं DYFI अंचल कमिटी विभूतिपुर के बैनर तले यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। मैच का उद्घाटन सीपीआईएम राज सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व छात्र नेता कॉमरेड अजय कुमार के द्वारा किया गया।। खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मैच शुरू हुआ। इस अवसर पर रामदयाल भारती, जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री महेश कुमार,dyfi अंचल अध्यक्ष ललन सिंह, DYFIअंचल कोषाध्यक्ष बबलू कुमार ,SFIजिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू, अवनीश कुमार, राघवेंद्र कुमार ,सूरज कुमार ,अंचल मंत्री जनवादी नौजवान सभाDYFI के कृष्णमूर्ति, क्रांति कुमार ,जागेश्वर महतो, छात्रसंघ महासचिव संकित कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी ,जसवंत कुमार ,अरविंद कुमार दास, राजेश कुमार, मोक्तहीर आलम, घनश्याम कुमार, चंदन कुमार आर्य, विनोदानंद महतो, दिनेश चंद्र आदि उपस्थित थे।


रिपोर्टर