
चोरी की फिराक में चोरों नें तीन घरों के चटकायें ताले , एक रात में तोड़े 8 ताले
- Hindi Samaachar
- Jan 30, 2020
- 147 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत कमर्जी गॉव में एक सूने घर सहित दो अन्य घरों में लटके ताले चटका कर अज्ञात चोरों नें लाखों की सामग्री पार कर दी है। एक घर के ही आठ कमरों के ताले एक साथ चटकाये गये हैं, घटना रविवार सोमवार की दरमियानी रात की बतायी गई है।
पुलिस नें अपराध पंजीवद्व कर विवेचना शुरू कर दी है समाचार लिखे जानें तक चोरों की पताशाजी नहीं चल सकी है। कमर्जी निवासी शिव प्रसाद जायसवाल निवासी पटौहॉ अपने परिवार के साथ जबलपुर में रह रहे हैं, घर में ताला बन्द था रविवार की रात अज्ञात चोरों नें घर के आठ कमरों में लगे ताले को तोड़ कर घर में रखी सभी सामग्री उठा ले गये।
वहीं गॉव के ही दो अन्य घरों के ताले चटका कर घर के भीतर रखी कीमती वस्तुयें चुरानें में चोर कामयाब हुये हैं पुलिस अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर घटना की जॉच कर रही है।
रिपोर्टर