
वाराणसी में प्रवाहित हुई स्वच्छता की धारा, गूंज उठा नारों से गंगा घाट
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 02, 2020
- 428 views
वाराणसी ।। दशाश्वमेध घाट गंगा स्वच्छता के नारों से गूंज उठा । मौका था नमामि गंगे द्वारा आयोजित स्वच्छता जागृति का । हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
"हर हर गंगे नमामि गंगे - हम नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे" के उद्घोष को गंगा किनारे सभी ने आत्मसात किया । संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को गंगा की महत्ता बताते हुए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । कहा की गंगा आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही है । हम सभी गंगा से जीवन पाते हैं । गंगा भारत की जीवन रेखा है। गंगा और घाटों पर गंदगी ना करें। गंगा को मां की तरह सम्मान दें। इस दौरान अस्सी घाट पर ए.के अंसारी के नेतृत्व में स्केटिंग की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने एक स्वर में स्वच्छता की हुंकार भर शपथ ली एवं लोगों से स्वच्छता का आग्रह किया । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरी, स्तुति कपूर, सिमरन, प्रियंका रजत आदि ने भाग लिया ।
रिपोर्टर