
बोईसर एमआयडीसी के हर्षूल केमिकल में भीषण आग में दो कामगार झुलसे, लाखों की क्षति।
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2020
- 1026 views
पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर की एमआयडीसी तारापुर परिक्षेत्र के प्लाट नं.टी-101 स्थित हर्षूल केमिकल प्रा.लि. (साई इंटरप्राइजेज) में तड़के शाम साढे प़ांच बजे के आसपास विस्फोट के साथ भीषण आग लगने की खबर आ रही है। फिलहाल आग की चपेट में आने से दो कामगार घायल बताये जा रहे है।आग लगने की स्थाई कारणों का सही जानकारी हाथ नही आयी है। मौके पर स्थानीय बोईसर पुलिस एवं दमकल कर्मी एवं महाराष्ट्र प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी आग बुझाने एवं सुरक्षात्मक कार्यवाही के लिए मौजूद दिख रहे है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। आग से लाखों के नुकसान के अनुमान लगाये जा रहे है।
●विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग●
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को साढे़ पांच बजे के आसपास भयंकर विस्फोट के बाद प्लाट नं.टी-101 के मेर्सस हर्षूल केमिकल प्रा.लि.नामक कारखाने में लगी आग के बाद पूरा का फैक्ट्री धूँ - धूँ कर जलने लगी। अज्ञात कारणों से लगी आग के पश्चात फैक्ट्री में काम कर रहे दो कामगारों क्रमशः विनय कुमार बिंद (27) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के जाजापुर स्थानीय पाम के अलावे हेमंत नाथुराम बारी (42) नावापुर निवासी के झुलसने की खबर है। जिन्हें नजदीकी के तुंगा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर