भिवंडी में मामूली विवाद के चलते घर से फरार होने वाली अल्पवयीन युवती को पुलिस ने किया अभिभावकों के हवाले।

भिवंडी में मामूली विवाद के चलते घर से फरार होने वाली अल्पवयीन युवती को पुलिस ने किया अभिभावकों के हवाले।  
भिवंडी । मुंबई नाशिक महामार्ग पर मानकोली नाका  स्थिथ  १३ वर्षीय अल्पवयीन युवती रोते हुए  नारपोली पुलिस को रविवार को मिली  थी ।इस अल्पवयीन  युवती की जांच की गई तो यह अपने घर से मां के साथ हुए मामूली विवाद के कारण घर से  फरार हो गई थी यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत  युवती के पिता से संपर्क कर  युवती को सुरक्षित माता पिता के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  इशरत जहां मोहम्मद आरिफ अंसारी  ( १३ वर्ष निवासी . दीवानशहा दर्गाह )जो पुलिस को रोते हुए  मिली  थी ,इसकी मां के साथ हुए मामूली विवाद हो गया था ,इसी विवाद के चलते नाराज युवती घर से  निकल कर मानकोली नाका  पहुंच गई थी परंतु यहां आने के बाद वह घर का रास्ता भूल थी जिसकारण वह भयभीत होकर रोते हुए बैठी थी। युवती को रोते हुए बीट मार्शल ३ केबकर्मचाऱियों ने देखा तो उसे मानकोली चौकी में लेकर गए और पुलिस निरीक्षक भालेराव व बीट मार्शल ३ के कर्मचारी तथा मुस्कान पथक ने इस युवती से समझा बुझा कर पूछताछ की उसने बताया कि घर से नाराज होकर निकली है ।इसकी जानकारी मिलते ही इसके पिता अरिफ अब्दुल मोफीज अंसारी के  मोबाईलपर संपर्क कर उक्त बाबत पुष्टि की और अल्पवयीन युवती को उसके  पिता  को सुरक्षित  हवाले कर दिया है। अपनी  बच्ची को  सुरक्षित  पाने पर इसके पिता  ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट