आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

पालघर ।। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर(पू.) धनानीनगर,महावीर नगर स्थित हिंदी व सेमी अंग्रेजी माध्यम की प्रकाश ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ।

●द्वीपप्रज्जवलन व सरस्वती पूजन से समारोह आरंभ●

        कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों के शुभहस्तों से द्वीपप्रज्जवलन व माँ सरस्वती पूजन के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर छात्रों द्वारा श्रीगणेश वंदना, सरस्वती वंदना के पश्चात तमाम उर्जाओं से भरे देशभक्ति गीतों के साथ साथ फिल्मी गीतों के धुनों पर सुंदरतम नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।

   प्रतिभाशाली छात्रों में माध्यमिक विभाग से सृष्टि मोर्य,सत्यम मोर्य,मधु साहनी,रुहान, अतुल-आदित्य यादव के साथ प्राथमिक विभाग के विष्णु कश्यप,अभिषेक झा, सागर महतो,दुर्गेश यादव, दिलखुश को उनके बेहतरीन प्रर्दशन के लिए अतिथियों, अभिभावकों ने खुब सराहना की। वहीं मेधावी छात्रों को अतिथियों के हाथों प्रशस्तिपत्र, मेडल भी प्रदान किये गये।

     ● समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के नाम●

    वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डी.के.संखे प्रशिक्षण वर्ग समन्वयक पालघर, वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव जी चौबे,उदमी अखिलेश पाण्डेय, जिलापरिषद हिंदी विद्यालय धनानीनगर के प्रधानाचार्य कुंवर बहादुर सिंह, युवा उदमी व क्षत्रिय निधि लि.के संचालक गिरजेश आर.सिंह,केसीएन के नंदन मिश्र, रामनगीना यादव,विद्यालय के समस्त शिक्षक ,अभिभावक  उपस्थित रहे।

      समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक पूर्व सैनिक प्रकाश कुमार त्रिपाठी एवं सूत्र संचालन शिक्षिका जया शरद कुरकुटे तथा उपस्थित महानुभावों का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिओम शरण मिश्र ने प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट