हिंदु पांच बच्चे पैदा करे - भाजपा विधायक
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 26, 2018
- 560 views
वाराणसी । भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने
इस बार जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने हिंदुओं को
जनसंख्या नियंत्रण के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में यदि
संतुलन नहीं रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आबादी के आधार पर भारत में हिन्दू
अल्पसंख्यक हो जाएंगे।
बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक ने गुरुवार
को हिंदू समाज को इसकी चिंता करनी चाहिए और भारत भूमि धरती की रक्षा करने के लिए
जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू
समुदाय के लोगों को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।दो औरत के लिए, दो पुरुष
के लिए और एक सरप्लस। विधायक ने कहा कि बच्चा पैदा करना भगवान का प्रसाद है। इसे
स्वीकार करना चाहिए। इस सृष्टि का संचालक जब किसी को पैदा करता है तो उसके लिए
व्यवस्था भी बनाता है। भारत तभी मजबूत होगा जब भारत का हिंदू मजबूत होगा।
रिपोर्टर