
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मोके पर मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 14, 2020
- 648 views
जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र के सरौन -बक्शीला मुख्यमार्ग पर बेला गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गईं।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गजही पंचायत अंतर्गत बेला गांव निवासी रविन्द्र राय (50 वर्ष) के रूप में हुई ।मृतक व्यक्ति चकाई में ठीकेदार के साथ मुंशी के रूप में का काम करता था।मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविन्द्र राय प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की देर शाम को भी चकाई से अपने घर बेला गांव जा रहे थे इसी क्रम में घर के समीप ही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गईं।
रिपोर्टर