भिवंडी में हत्या कर फरार आरोपी बैंगलोर से गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के धामणकर नाका परिसर , अंजठा कंपाउड में पति पत्नी के आपसी विवाद में मध्यस्था करने वाला युवक की चाकू व चापर से हत्या कर पति व उसका साथी फरार होने की घटना काई महीने पूर्व घटित हुई थी.इस घटना में लिप्त मुख्य आरोपी इमरान रसूल सैय्यद (34) को भीड़ ने पकड़ कर भोईवाडा पुलिस को सौंप दिया था. वही उसका साथी घटना के स्थान से फरार होने में कामयाब हो गया था.जिसकी तलाश में पुलिस पर्यन्त शील थी.आखिर कर पुलिस ने दूसरे आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
         
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान जलाल सय्यद(34) अंधेरी पश्चिम निवासी को बैंगलोर से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.घटना के दिन इमरान व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था.जिसमें मध्यस्था व झगड़ा सुलझाने गये नदीम मोहम्मद अनिस मोमीन पर शंका कर तुम्हारे कारण मेरी पत्नी नही रहती ऐसा समझकर इमरान व उसका साथी अब्दुल रहमान ने बीच सड़क पर दौड़ाकर चापर व चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार होने के फिराक में थें.सड़क पर हो रहे झड़प के कारण भीड़ जमा हो गयी थी जिसके कारण भीड़ ने इरफान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.वही पर अब्दुल रहमान फरार होने में कामयाब हो गया था. अब्दुल रहमान फरार होने के बाद निरंतर मोबाइल फोन के सीम कार्ड तथा लोकेशन बदली कर रहा था. जिसके कारण अब्दुल पुलिस के गिरफ्त से दूर था. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे व गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के मार्ग दर्शन में  पुलिस उप निरीक्षक गणेश मुसले, पुलिस नाईक अरविंद गोरले , पुलिस शिपाई किशोर सूर्यवंशी , अतिश शिंगाडी आदि पुलिस बल की टीम ने 10 फरवरी को कर्नाटक बंगलोर पुलिस की मदत से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायालय में पुलिस ने हाजिर किया. जहां न्यायालय से उसे 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं इस प्रकार की जानकारी भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट