
लोकल क्राईम ब्रांच बोईसर युनिट ने अंतराज्यीय पीकअप वाहन चोरी का किया पर्दाफाश, धरे गये 7 बदमाश
- Hindi Samaachar
- Feb 15, 2020
- 294 views
पालघर ।। लोकल क्राईम ब्रांच बोईसर युनिट ने अंतराज्यीय वाहन तथा जानवरों की चोरी करते हुए चोरी के वाहन के जरूरी कल पुर्जों को इधर ऊधर कर बेंचने वाले ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लंबे अर्से से पालघर जिले के आसपास और पड़ोसी राज्य गुजरात एवं केंद्र शासित प्रदेश में बड़े चालाकी से खासकर पिकअप एवं महिंद्रा मैक्स गाड़ियों का चोरी करते थें। लोकल क्राईम ब्रांच ने चोरी के 27 वाहनों के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के विरुद्ध दहाणु पुलिस स्टेशन में विभिन्न अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
●पालघर पुलिस अधिक्षक का दिशा निर्देश आया काम.●
उक्त पुलिसियां कार्यवाही पालघर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के दिशा निर्देश पर लोकल क्राईम ब्रांच पालघर के पुलिस निरीक्षक रविंद्र नाईक के मार्गदर्शन में बोईसर युनिट की ओर से की गयी है।
पालघर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह की ओर से बोईसर पुलिस स्टेशन में शनिवार शाम बुलाई गयी प्रेसकांफ्रेंस में पुलिस की कामयाबी के लिए लागातार चल रहे वाहन चोरी के घटनाओं का खुलासा किया गया। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा पहले चारों ओर घुमते हुए पार्किंग किये वाहनों की रेकी करने के बाद देर रात गये बनावटी चाभी के जरिये हाथ साफ कर बड़े आराम से चलते बनते थें। चोरी के वाहनों को भिवंडी स्थित एक गैरेज में सभी वाहनों के नेमप्लेट,चेसिस नंबर,इंजन नंबर को ग्राइंडर के जरिए मिटाकर भंगार में आये गाड़ियों के नंबर डालकर मामूली राशि में बेंच दिया करते थे।
●पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने प्रेसकांफ्रेंस में किया खुलासा.●
लोकल क्राईम ब्रांच ने पालघर जिले से चोरी के 51 पिकप,ठाणे से 1 पिकअप बलसाड़(गुजरात) के 2पिकअप,दादरा नगर हवेली के 1 पिकअप मिलाकर 55 वाहन के साथ पार्किंग में खड़े 5 जगहों से चारपहिया वाहनों के कलपुर्जे तथा 4 जगहों से जानवरों के चोरी के 64 मामलों में 19 महिंद्रा पिकअप,6 महिंद्रा मैक्स,2 पिकअप टोईन वैंन को जप्त किया है।
लोकल क्राईम ब्रांच बोईसर युनिट के सहा.पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़,पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत टेलर,सहा.फौ.विनायक ताम्हणे,सुनिल नलवड़े,पु.हवा.दिपक राऊत,संदीप सूर्यवंशी,पुलिस ना.रविंद्र पाटिल,निरज शुक्ला,नरेश जनाठे की टीम द्वारा रणनीति बनाकर की गयी है।
रिपोर्टर