संपर्क मार्ग कीचड़युक्त होने से ग्रामीण परेशान

ग्राम प्रधान पर समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप

सुल्तानपुर: करौंदी थाना क्षेत्र के रमसापुर गांव की स्थिति बडी ही दयनीय है बारिश के मौसम में मौर्य बस्ती के लोगों को कीचड़युक्त सड़कों का उपयोग करना पड़ रहा है। वृद्ध , महिलाओं व बच्चों को विशेषकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम प्रधान सुरेश सिंह को स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन अब तक सड़कें दुर्लक्षित हैं।
वहीं ग्राम प्रधान सुरेश सिंह ने हिंदी समाचार को बताया कि यह सड़क खड़ंजे के लिए प्रस्तावित है बारिश के समय सड़क के दोनों तरफ खेतों में खेती लगाए जाने से इस कार्य मे विलंब हो रहा है। शीघ्र ही इसके विषय में आवश्यक कदम उठा कर सड़क को सही किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले भी इस स्थिति के बारे में प्रधान सुरेश सिंह को पता था जब खेती नही लगी थी तभी खड़ंजे का काम पूर्ण होना चाहिए था लेकिन इसको दुर्लक्षित किया गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि प्रधान इसके विषय मे ध्यान नही देते तो मजबूरन हमें तहसीलदार का घेराव कर आन्दोल के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट