भिवंडी मनपा स्थायी समिति सभापति के समक्ष मनपा का 880 करोड़ 33 लाख 99 हजार का बजट पेश

बजट में कोई कर वृद्धि न होने से भिवंडीकरों को भारी राहत

मनपा आयुक्त ने भिवंडीकरों को शहर के सर्वांगीड़ विकास का दिया भरोसा

भिवंडी ।।
निजामपुर शहर महानगरपालिका का 2019- 20 का आम बजट मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर द्वारा स्थाई समिति सभापति मोहम्मद हलीम अंसारी को सौंपा गया बजट में भिवंडीकरो पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है.मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर नें आर्थिक बजट के माध्यम से शहर के सर्वांगीण विकास किए जाने का भरोसा भिवंडीकरों को दिया है.उक्त मौके पर स्थायी समिति सदस्य विलास पाटील, संतोष शेट्टी, इम्रान खान, वसीम अन्सारी, मदन नाईक, सिराज ताहीर, मनपा मुख्य लेखाधिकारी कालिदास जाधव इत्यादी उपस्थित थे ।
           
गौरतलब हो कि,भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय यशवन्त चौधरी सभागृह में भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅक्टर प्रवीण आष्टीकर द्वारा 2019-20 का आर्थिक आम बजट स्थाई समिति सभापति मोहम्मद हलीम अंसारी को सौंपा गया.2019-20 के वार्षिक आर्थिक आम बजट में मनपा आयुक्त आष्टीकर द्वारा कोई अतिरिक्त कर वृद्धि नही किये जाने से भिवंडीकरों को बड़ी राहत मिली है.मनपा आयुक्त आष्टीकर द्वारा पेश किए 880 करोड़ 33 लाख 99 हजार रुपये के वार्षिक आम बजट में वर्ष में विकास कार्यों पर होने वाले जमा खर्च को मिलाकर 16 लाख 66 हजार की बचत होनी है वार्षिक आम बजट में अत्यावश्यक पानी सुबिधा को बढ़ाया जाना,मल निःसारण सुविधा,अग्निशमन एवम आपत्तिव्यवस्थापन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना एवम शिक्षण विभाग,परिवहन अर्थसनकल्प जैसे 9 अहम विभागों पर अहम ध्यान दिया गया है.मनपा आयुक्त डाक्टर प्रवीण आष्टीकर के कार्यकाल में पेश किए गए वार्षिक आम बजट में विशेषतया शहरवासियों पर कोई भी अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है जो भिवंडी करों के लिए भारी महंगाई के दौर में अपार राहत की बात है.मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा पेश किए बजट में प्रमुखतः शहर के एकमेव स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे रंगायतन की दुरुस्ती कर अति आधुनिक बनाना,बांधकाम व कचरा व्यवस्थापन सहित अग्निशमन विभाग का चाक चौबंद करना, अग्निशमन विभाग का आधुनिकीकरण सहित तीन बत्ती स्थित मनपा साइट क्रमांक 54 पर नया सब्जी मार्किट का निर्माण,वराल देवी तालाब का शुशोभिकरण, शहर की व्यवस्थित जलापूर्ति हेतु पानी टँकीयों का निर्माण,भूयारी गटर योजना के तहत घरों की लाइनों को जोड़ना,मनपा आरक्षण जमीन पर शहरवासियों की सुबिधा हेतु नए मार्गों का निर्माण,आरक्षित जगहों को संरक्षित करना,कत्लखाना की शुरुवात,शहर के मार्गों को उत्कृष्ट दर्जे का बनाए जाने हेतु जरूरी कदम,शौचालय दुरुस्ती, शाला इमारत दुरुस्ती,मनपा कर्मचारी रहिवासी इमारतों की दुरुस्ती,उद्यान शुशोभिकरण सहित शहर के कई विकास कार्यों को अमली जामा पहनाए जाने की भरसक कोशिश मनपा आयुक्त आष्टीकर द्वारा बजट के माध्यम से की गई है.भिवंडी मनपा के वार्षिक आम बजट में शासन के आदेशानुसार नगरसेवक निधि,महिला व बाल कल्याण, दुर्बल घटक,अंध व दिव्यांग कल्याण हेतु 5 टका निधि का जरूरी आवंटन किया गया है.सन 2019-2020  के सुधारित बजट 667 कोटी.67 लाख 92 हजार रुपया व  2020 -2021 में  880 कोटी,33 लाख 90 हजार के मूल बजट को भिवंडी मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा स्थाई समिति सभापति मोहम्मद हलीम अंसारी को स्थाई समिति सदस्यों की मौजूदगी में पेश किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट