
राजभर समाज के लोग समस्या को लेकर नायब तहसीलदार से मिले
- Hindi Samaachar
- Jul 27, 2018
- 1073 views
कादीपुर सुलतानपुर: तहसील मुख्यालय पर भर राजभर समाज की निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने में हो रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए राजभर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सूचना के अनुसार तहसील कादीपुर के अंतर्गत दर्जनों ग्रामों से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजभर समाज के सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर पंचम राजभर के नेतृत्व में अपर तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार कादीपुर से मिलकर तथ्यात्मक वार्ता की क्योंकि महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण SDM वह तहसीलदार से मुलाकात संभव नहीं हुआ परंतु दूरभाष से वार्ता के क्रम में न्याय संगत सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कहीं गई तथा तहसील में मौजूद अपर तहसीलदार न्यायिक ने राजभर समाज के लोगों से आग्रह पूर्वक प्रकरण का निस्तारण हेतु 1 सप्ताह में समुचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया तहसील प्रशासन द्वारा 30 जून 2018 को दी गई रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि इस तहसील में हर जाति निवास नहीं करती है उक्त प्रकरण को उठाए जाने पर अपर तहसीलदार ने कहां की पूरे मामले अभिलेखों का परीक्षण कर सक्षम अधिकारियों से 1 सप्ताह के भीतर ही वार्ता की जय वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा और आप लोगों को सूचित किया जाएगा तब तक 1 सप्ताह तक किसी भी प्रकार का असवैधानिक कदम प्रतिकार स्वरूप धरना प्रदर्शन अनशन आदि न किया जाए जिस पर उपस्थित सभी राजभर समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर यदि निर्णय नहीं लिया गया तो लोकतांत्रिक ढंग से राजभर समाज तीव्र विरोध करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इतना ही नहीं लोगों ने अपर तहसीलदार न्यायिक से कहां की हर और राजभर दोनों एक ही जाती है और 15 सितंबर 1997 से शासनादेश के अनुसार यह माल लिया गया है कि हर राजभर दोनों एक ही है परंतु तहसील प्रशासन द्वारा राजभर जाति को OBC की सर्टिफिकेट दी जा रही है भारत को भर के नाम से भी OBC की सर्टिफिकेट दी जा रही है लेकिन उसी भर को विमुक्त जाति के नाम पर इस तहसील में निवासरत नहीं बताया जा रहा है जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है प्रतिनिधि मंडल में श्री चंद्रपाल राजभर (विजुअल आर्टिस्ट )रामचंद्र राजभर अध्यापक 'जगदीश राजभर प्रधान अनिल राजभर संजय राजभर राजभर प्रहलाद राजभर ,लालजीत ,राजभर रामदयाल राजभर ,राजमणि राजभर मुन्ना राजभर, रामद्रीश राजभर अध्यापक ,सत्य प्रकाश राजभरअध्यापक, आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर