
चमक गरज के साथ 100 ग्राम तक ओले पड़ने से फसलों को भारी नुकसान
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 25, 2020
- 431 views
सोनभद्र ।। दर्जनों गाँव में 100 ग्राम तक के ओले पड़ने से फसलों को भारी क्षति पहुंची है।किसानों के मेहनत पर बिन मौसम बरसात और ओले गिरने से काफी हुआ नुकसान आज सुबह 5 बजे गरज चमक के साथ पहले तेज़ ओले पड़ने लगें फिर हल्कि वर्षा हुई।किसान आरीफ खान की मानें तो गेहूं की50 प्रतिशत बालिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।चना,मटर, सरसों के फूल ,फल क्षतिग्रस्त हो गये हैं।किसान भारी लागत लगाकर खेती करते हैं, छड़ भर में ओले के झोंके ने किसानों के सपने पर पानी फेर दिया।किसान मुख्तार अहमद ने कहा कि पानी से अभी धान का फसल कई लाखों का लोगों का नुकसान हुआ किसान उससे उभर नही पाया कि गेंहू और दलहन का फसल नुकसान हो गया सरकार को इस विषय पर चर्चा कर तत्काल मुआवजा निर्धारित कर किसानों का हौसला अफजाई करनी चाहिए किसान ही देश के रीढ़ हैं।देश की 60प्रतिशत अर्थ व्यवस्था कृषि पर आधारित है अगर किसान टूट गया तो पूरे देश की अर्थव्यवस्था में हाहाकार मच जाएगा इसलिए सरकार को किसानों के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ।
रिपोर्टर