अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 5 जुआरी गिरफ्तार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 05, 2020
- 370 views
रिपोर्ट-अजय पाण्डेय
चित्रकूट/मानिकपुर ।। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री के.के. मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अनिल कुमार साहू तथा उनकी टीम द्वारा जवाहर नगर के पास सड़क के पास खेत से अभियुक्त चन्दबली पुत्र लल्लूराम, विक्रम नामदेव पुत्र रामविशाल, धर्मपाल पुत्र लल्लूराम, सोनू पुत्र बालकेश, ओमकार सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर निवासीगण जवाहर नगर कस्बा व थाना मानिकपुर चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते 3470/- रुपये मालफड़ व 310/- रुपये जामातलाशी बरामद हुये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
उ0नि0 श्री अनिल कुमार साहू थाना मानिकपुर, उ0नि0 श्री सुरेश कुमार यादव, आरक्षी अरविन्द मौर्या, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी रामजीशरण तथा आरक्षी रामजी साहू ने उक्त कार्यवाई को अंजाम दिया ।
रिपोर्टर